बीजापुरः कांग्रेस ने जारी की नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची, नए चेहरों पर लगाया है दांव - Bijapur Municipality Candidate List
बीजापुर नगर पालिका के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी किया गया है. सूची में 10 नए चेहरों के साथ 5 पुराने प्रत्याशी पर दांव लगाया गया है.
कांग्रेस ने किया नगर पालिका प्रत्याशियों की सूची जारी
बीजापुरः कांग्रेस ने बीजापुर नगर पालिका के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. सूची के मुताबिक पार्टी के आलाकमान ने इस बार नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं सूची में कुछ पुराने विश्वास पात्र भी शामिल हैं.
- नगर पालिका बीजापुर में 15 में से 10 नए प्रत्याशी हैं. जिनपर पार्टी ने विश्वास जताया है. इसके अलावा 5 पुराने प्रत्याशियों को एक बार फिर मौका दिया गया है.
- कांग्रेस के नए चहरों में 2 युवाओं को भी मौका दिया गया है, जिनमें से लक्ष्मण कडती NSUI के प्रदेश महासचिव हैं. वहीं दूसरा युवा चेहरा विनोद बडदी हैं, जिसे पार्टी ने टिकट दिया है.