Congress Protest In Bijapur: बीजापुर में कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जनसभी भी की - मोदी सरकार के खिलाफ धरना
Congress Protest In Bijapur: बीजापुर में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. इससे पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ ने विशाल जनसभा का आयोजन किया. जिसमें हजारों के तादाद में कांग्रेस समर्थकों ने हिस्सा लिया.
बीजापुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
By
Published : Jun 24, 2023, 10:48 PM IST
बीजापुर:ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेताओं ने भव्य सभा किया.
लगातार बढ़ रही महंगाई: सभा को संबोधित करते हुए बीजापुर विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि"भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह किसान, युवा, मजदूर, आदिवासी विरोधी है. देश में जब से केंद्र में भाजपा और मोदी सरकार आई, तब से देश में पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ती गई."
मोदी सरकार ने देश के किसानों से वादा किया था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे. देश के युवाओं से वादा किया था कि प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. देश के नागरिकों से वादा किया था कि प्रत्येक के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख लाख रुपये देंगे. विदेशों से काला धन लाएंगे. इन वादों का क्या हुआ? इस पर भाजपा जवाब कब देगी ? - लालू राठौर, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी
मोदी सरकार महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, लेकिन महिला सुरक्षा को लेकर अब तक कोई भी काम नहीं किया है. वहीं महगाई से महिलाएं परेशान हैं. घर का बजट मोदी सरकार ने बिगाड़ दिया है. -रुक्मणी कर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी
हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद:सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य एवं छग कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतीया उद्दे, सोमारु कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई और मोदी सरकार की तानाशाही के विरोध में प्रदर्शन किया. हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां मौजूद रहे.