छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि - बीजापुर न्यूज

बीजापुर में कांग्रेस नेताओं ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की फोटो पर फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया. बता दें राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के देश के प्रति योगदान का जिक्र किया.

congress-leaders-pay-tribute-to-former-pm-rajiv-gandhi-in-bijapur
बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी

By

Published : May 21, 2021, 8:28 PM IST

बीजापुर:जिले में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के फोटो पर फूल माला पहनाकर उन्हें याद किया. कोरोना काल में जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने लोगों को मास्क का वितरण किया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली शपथ

जिले के उसूर, भोपालपटनम, बीजापुर, भैरमगढ़, कुटरु और गंगालूर में पूर्व पीएम राजीव गांधी को नमन करते हुए कार्यकर्ताओं ने शपथ भी ली. इस शपथ में देश की एकता और अंखडता को कायम रखने की बात कही गई है.

दंतेवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम राजीव गांधी को नमन

बता दें कि 21 मई को राजीव गांधी की पुण्य तिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, पीसीसी प्रदेश सचिव अजय सिंह, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, ज़िला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष और ज़िला सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर गौतम कार्यक्रम शामिल हुए. सभी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details