बीजापुर: नवनियुक्त कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने आदेश जारी कर शनिवार को पूरे जिले में एक दिन का सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया है. बता दें, कि इससे पहले कार्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत 31 मई तक प्रत्येक शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाएं देने वाले कुछ प्रतिष्ठान को छोड़कर शेष प्रतिष्ठान को प्रतिबंधित किया गया था.
पढ़ें:एमपी के दामाद थे अजीत जोगी, दमोह की बेटी रेणु से हुई थी शादी
बीजापुर कलेक्टर ने हर शनिवार को शाम के 7 बजे से रविवार सुबह 7 बजे तक का महालॉकडाउन घोषित किया है. अंदरूनी गांव के ग्रामीण कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन का पालन गांव के ज्यादा शहर में कर रहे हैं.
ओरेंज जोन में है भैरमगढ़
भैरमगढ़ ऑरेंज जोन में है, जिसके बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है. वहीं जिले के तिमेड और तारला गुड़ा क्षेत्र में स्वास्थ विभाग समेत पुलिस की चौकसी बरती जा रही है. दोनों अंतर्राज्यीय का बॉर्डर इलाका होने के नाते यहां चौकसी बरती जा रही है.
पढ़ें:COVID-19 : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 314 एक्टिव केस
बता दें, कोरोना का कहर छत्तीसगढ़ में थमने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना के आंकड़ें बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 414 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 314 एक्टिव केस हैं और 100 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.