बीजापुर:छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव (Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election 2021) और भैरमगढ़ नगर पंचायत चुनाव (bhairamgarh Nagar Panchayat election 2021) की तस्वीर साफ हो गई है. कुल 67 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में उतर कर ताल ठोंक दिया है. भैरमगढ़ से 33 व भोपालपटनम से 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है. नाम वापसी के आखिरी दिन दोनों ही नगर पंचायतों से कुल 6 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. आगामी 20 दिसम्बर को होने वाले नगर पंचायत भोपालपटनम व भैरमगढ़ के लिए चुनाव में अब कुल 67 पार्षद पद के उम्मीदवार चुनावी रण में हिस्सा लेंगे.
भोपालपटनमनगर पंचायत चुनाव 2021 में 33 प्रत्याशी
सोमवार को नाम वापसी के दौरान भोपालपटनम में 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है. इसमें वार्ड क्रमांक 1 से महेश पेंदम व राकेश बेंडजा, वार्ड क्रमांक 4 से संगीता तालांडी व वार्ड क्रमांक 9 से दीपक काका ने नाम लेकर चुनावी मैदान से हट गए है. भोपालपटनम में कुल 34 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है. यहां कांग्रेस के 15 भाजपा के 15 व 4 निर्दलीय शामिल है.
भैरमगढ़ नगर पंचायत चुनाव 2021 में 33 प्रत्याशी
भैरमगढ़ में 2 निर्दलीय प्रत्याशीयों ने नाम वापस लिया है. इसमें वार्ड क्रमांक 4 से अनुसूईया नेताम व वार्ड क्रमांक 15 से चंचला साहू शामिल है. नाम वापसी के बाद अब भैरमगढ़ में कुल 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यहां कांग्रेस के 15, भाजपा के 15 व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 3 उम्मीदवार शामिल है.
साल 2009 में भैरमगढ़ को मिला नगर पंचायत का दर्जा
बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 48 किलोमीटर दूर बसे भैरमगढ़ को साल 2009 में नगर पंचायत का दर्जा मिला. नगर पंचायत बनने के बाद मंदर नाग (बीजेपी) को यहां का पहला अध्यक्ष बनाया गया था. निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष दशरत परपोलिया (बीजेपी) हैं. जबकि उपाध्यक्ष कांगेस के लव नायडू हैं.