छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तहसीलदार पर आचार संहिता का उलंघन का आरोप, बीजेपी ने की शिकायत - bijapur news update

आचार संहिता लागू होने के बाद भी सरकारी कर्मचारी का राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार-प्रसार करते वीडियो वायरल हो रहा है. इसके संबंध में बीजेपी ने उसूर के तहसीलदार के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

violation of code of conduct
आचार संहिता का उलंघन

By

Published : Jan 14, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 7:11 PM IST

बीजापुर:त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार का दौर जारी है. नेता आचार संहिता का दायरा लांघकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं अधिकारी भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते कैमरे में कैद हो रहे हैं.

आचार संहिता का उलंघन का आरो

बताया जा रहा है कि सोमवार को बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी आवापल्ली में धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां जिला पंचायत क्रमांक 10 उसूर के प्रत्याशी कमलेश कारम भी मौजूद थे. जहां उन्होंने तहसीलदार को राजनीतिक दलों के साथ प्रचार प्रसार करते पाया.

पढ़े:सुपेबेड़ा पहुंची दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम, मरीजों के परीक्षण में जुटे डॉक्टर

आचार संहिता का उल्लंघन करते तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इस मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व विधायक सहित जिला अध्यक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर आचार संहिता उल्लंघन मामले में उसूर के तहसीलदार सीताराम कंवर पर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details