बीजापुर:त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रचार का दौर जारी है. नेता आचार संहिता का दायरा लांघकर प्रचार कर रहे हैं. वहीं अधिकारी भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते कैमरे में कैद हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार को बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी आवापल्ली में धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां जिला पंचायत क्रमांक 10 उसूर के प्रत्याशी कमलेश कारम भी मौजूद थे. जहां उन्होंने तहसीलदार को राजनीतिक दलों के साथ प्रचार प्रसार करते पाया.