छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bijapur three tier panchayat by election 2022 : चुनाव दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना, मतदान कल - chhattisgarh big news

छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 20 (Bijapur Three Tier Panchayat By Election 2022) जनवरी को है. पोलिंग दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं. बीजापुर में अधिकतम मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील (Maximum Polling Stations in Bijapur Are Hypersensitive)हैं. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी कर ली है.

bijapur three tier panchayat by election 2022
चुनाव दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना

By

Published : Jan 19, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 7:05 PM IST

बीजापुर :बीजापुर के जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और पंचायत के सरपंच व पंच के रिक्त पदों पर चुनाव होना है. इसको लेकर तैयारी हो चुकी है. जिले में 20 जनवरी को पंचायत उप चुनाव (Bijapur Three Tier Panchayat By Election 2022) के लिए मतदान होना है. मतदान सम्पन्न कराने के लिए एक दिन पूर्व से ही मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए पूरी सुरक्षा के साथ रवाना किया जा है.

chhattisgarh three tier panchayat election 2022 : छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कल, देर रात तक आएगा परिणाम

अधिकांश मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील

बीजापुर में रिक्त हुए जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंचों के पदों के लिए 20 जनवरी को मतदान होना है. उल्लेखनीय है कि अधिकांश मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील (Maximum Polling Stations in Bijapur Are Hypersensitive) होने के कारण अधिक सुरक्षा के बीच बीजापुर, भोपालपटनम, उसूर और भैरमगढ़ तहसील मुख्यालयों से मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे हैं. वहीं पूरे ब्लॉक के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. भैरमगढ़ ब्लॉक की कुछ पंचायतों में पंच पद के लिए निर्विरोध चयनित हो गए हैं. जबकि भोपालपटनम ब्लॉक में एक पंचायत के पंच का पद रिक्त है. इसपर किसी ने नामंकन नहीं किया है.

Last Updated : Jan 19, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details