बीजापुर: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से 2 महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला बल और डीआरजी की टीम पदेड़ा-चेरपाल की ओर निकली थी. इसी दौरान पदेड़ा से एक इनामी महिला नक्सली पकड़ी गई.
8 लाख का इनाम घोषित
कोरसा मासे नाम की नक्सली माड़ डिविजन में कंपनी नंबर 1 की सदस्य है. इस नक्सली पर 8 लाख का इनाम घोषित है. वह कई घटनाओं में भी शामिल थी.
तेलंगाना के पास पकड़ी गई दूसरी नक्सली
पामेड़ थाना से जिला बल और एसटीएफ के संयुक्त बल की एमसीपी टीम ने चेरला तेलंगाना के पास से DAKMS अध्यक्ष सुनीता कारम को गिरफ्तार किया. सुनीता भी कई गंभीर घटनाओं में शामिल थी. पकड़ी गई दोनों महिला नक्सली को अलग-अलग थाना क्षेत्र से कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.