बीजापुर:भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहे स्वर्गीय नीलकंठ ककेम के परिवार वालों से मिलने मंगलवार को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी उनके गृहग्राम पेंकरम पहुंचे. शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया और घटना की निंदा करते हुए शोकसंतप्त परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
नक्सलियों ने धारदार हथियार से की थी हत्या:रविवार, 5 फरवरी को नीलकंठ ककेम पर अज्ञात नक्सलियों ने उनके गृह ग्राम पेंकरम में धार-धार हथियार से हमला किया था. इसमें नीलकंठ ककेम बुरी तरह घायल हुए थे और उनकी मौत हो गई थी. सोमवार को भाजपा नेता नीलकंठ ककेम का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पैंकरम में किया गया. शव को उनकी बेटी अंजली ने मुखाग्नि दी. अंतिम क्रिया में भाजपा के कद्दावर नेता और उनके समर्थक भारी संख्या में शामिल हुए थे.
Chhattisgarh 1 rupee doctor: रायपुर की अनोखी क्लीनिक, जहां मरीजों को एक रुपए में मिलता है इलाज
उसूर ब्लॉक में बनी हुई है दहशत:नक्सलियों द्वारा भाजपा के उसूर मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम की हत्या से ग्राम पेंकरम ही नहीं उसूर ब्लॉक में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. हमले के समय नीलकंठ के साली की शादी होने की तैयारी चल रही थी. उसी समय नक्सली नें हमला किया. घटना के बाद शादी रोक दी गई. अब फिर से समय निकाल कर रस्में पूरी कराई जाएंगी.
काकेर के जंगलों से दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार:कांकेर के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसका खुलासा मंगलवार को किया गया. इनके पास से नक्सली सामान बरामद होने का दावा किया जा रहा है. दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि पकड़े गए दोनों संदिग्ध नक्सलियों के स्माल एक्शन कमेटी के सदस्य हो सकते हैं. इस घटना के एक दिन पहले बीएसएफ जवानों ने नक्सलियों के छिपाए हथियार के बरामद किया था.