छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के काम की समीक्षा, निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने का दिए निर्देश

बीजापुर में ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिए. उन्होंने लंबित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया.

bijapur-collector-reviewed-works-of-panchayat-and-rural-development-department
कलेक्टर ने अधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 9, 2020, 8:20 PM IST

बीजापुर:जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिए. शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं नरवा गुरवा, घुरवा और बारी के अंतर्गत गौठानों में चारागाह, सोलर पंप, शौचालय, वर्मी कम्पोस्ट खाद की स्थिति, टंकी और शेड निर्माण की स्थिति का जानकारी लेते हुए, लंबित कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया. साथ ही मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की स्थिति का जायजा भी लिया.

पढ़ें- बस्तर दशहरा समिति की बैठक, आम लोगों को नहीं मिलेगी मंदिर में प्रवेश की अनुमति

पंचायतों में लंबित विकास कार्य सीसीरोड, स्कूल, आंगनबाड़ी, पीडीएस की दुकानों की स्थिति का अवलोकन कर उनके निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जर्जर होने की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई करते हुए नए भवन की स्वीकृत कराने और पहले से लंबित भवनों को समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया. पंचायतों में स्वीकृत तालाब और डबरी की स्थिति की समीक्षा किया गया. साथ ही मछलीपालन किए गए तालाबों की जानकारी भी ली.

पढ़ें: राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

बैठक में सीईओ जिला पंचायत पोषण लाल चन्द्राकर और जिले के सभी जनपद पंचायत के सीईओ, परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अफसर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details