छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: दशहरा को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश, करना होगा नियमों का पालन - Bijapur Collector Ritesh Kumar Agarwal latest statement

बीजापुर कलेक्टर ने दशहरा में रावण दहन को लेकर दिशा निर्देश जारी किया है. इन नियमों का पालन करते हुए आयोजन समिति पुतला दहन का आयोजन कर सकेगा. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसके इलाज का पूरा खर्च आयोजक को करना होगा.

Bijapur collector issued guidelines regarding dussehra
दशहरा पर्व को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश

By

Published : Oct 7, 2020, 12:45 PM IST

बीजापुर: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने दशहरा पर्व को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक आयोजन के दौरान हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सहित समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बचाव के लिए दशहरा पर्व के आयोजन में सख्ती बरती गई है.

कलेक्टर के जारी दिशा-निर्देश

  • दशहरा में बनाए जाने वाले रावण के पुतलों की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं होगी.
  • रावण दहन का आयोजन किसी बस्ती या रहवासी इलाके में नहीं किया जाएगा.
  • रावण दहन खुले स्थान पर करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • रावण दहन कार्यक्रम में आयोजन समिति के मुख्य पदाधिकारी सहित 50 व्यक्ति से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे.
  • कार्यक्रम के दौरान अनावश्यक भीड़ जमा न हो, इसकी जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी.
  • यथासंभव ऑनलाइन माध्यमों से आयोजन का प्रसारण करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • आयोजन समिति को कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराने और एक रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें रावण दहन कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा.
  • आयोजन स्थल पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि उनमें से किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा सके.
  • समिति को समय से पहले सोशल मीडिया में यह जानकारी देनी होगी कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम सीमित रूप से आयोजित किया जाएगा.
  • रावण दहन में कहीं भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाजार, मेला, स्वागत, भंडारा, प्रसाद वितरण, पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी.
  • कोविड-19 महामारी को देखते हुए रावण दहन के आयोजन में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा.
  • रावण दहन से 100 मीटर के दायरे में आवश्यकतानुसार अनिवार्य रूप से बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए हैं.
  • आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्र, ध्वनि विस्तारक, डीजे, धुमाल, बैंड पार्टी की अनुमति नहीं होगी.
  • रावण दहन में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सजावट, झांकी की अनुमति नहीं होगी.
  • अनुमति के बाद समिति सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंडवॉश, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था करेगी.
  • थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार पाए जाने या कोरोना से संबंधित कोई सामान्य या विशेष लक्षण पाए जाने पर कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी समिति की होगी.
  • आयोजन के दौरान अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • आयोजन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने और यातायात को किसी प्रकार से बाधित न हो, ये भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • आयोजन के दौरान राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण और शासन के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानकों, कोलाहल अधिनियम, भारत सरकार और उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
  • कोई व्यक्ति रावण दहन स्थल पर जाने के कारण संक्रमित हो जाता है, तो इलाज का पूरा खर्च आयोजन समिति वहन करेगी.
  • कंटेनमेंट जोन में आयोजन की अनुमति नहीं होगी. अगर अनुमति के बाद कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाता है, तो अनुमति तत्काल निरस्त मानी जाएगी.
  • दो आयोजन स्थल की दूरी 500 मीटर से कम नहीं होगी.
  • आयोजन की अनुमति के लिए पहले आओ पहले पाओ नीति के तहत पहले प्राप्त अवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी.

पढ़ें:रावण दहन के लिए कलेक्टर ने जारी किए सख्त निर्देश

इन निर्देशों के अलावा भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश के अंतर्गत जारी SOP का भी पालन करना अनिवार्य होगा. इन शर्तों के उल्लंघन या किसी प्रकार की अव्यवस्था होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी, जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी. शर्तों के अधीन 10 दिन पहले संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में निर्धारित शपथ पत्र आवेदन देना होगा. अनुमति मिलने पर ही पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित की जा सकेगी. इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर एपिडमिक डिसीज एक्ट और विधि अनुकूल नियमानुसार अन्य धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details