छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महादेव घाट पर हादसा, तेज रफ्तार ट्रक पलटा - तेज रफ्तार गिट्टी से भरा ट्रक महादेव घाट में पलट गई

तेज रफ्तार के कारण गिट्टी से भरा ट्रक महादेव घाट में पलट गया. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

घाटी में पलटी गिट्टी से भरी ट्रक

By

Published : Oct 22, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 5:35 PM IST

बीजापुर: गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण प्रदेश में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, बता दें कि जिले में एक हफ्ते में हुई 15 दुर्घटनाओं में पहले ही 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को गिट्टी से भरा तेज रफ्तार ट्रक महादेव घाट में पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही ट्रक के मालिक ने अपने स्टाफ को घटनास्थल पर भेजा है .

तेज रफ्तार ट्रक पलटा

बताया जा रहा है यह ट्रक बीजापुर से गिट्टी लेकर तारलागुड़ा के पास चंदूर गांव जा रहा था. रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. हालांकि इसमें सवार हेल्पर को मामूली चोट आई है. वहीं घटना के बाद से ड्राइवर फरार हो गया है.

पढ़े: लखनपुर नगर पंचायत: तालाबों के शहर में आज एक भी तालाब उपयोग लायक नहीं

ट्रक के हेल्पर का कहना है कि ब्रेक फेल होने से ट्रक पलट गया. वहीं बीच सड़क पर गिट्टी बिखरने की वजह से वाहनों को निकालने में ड्राइवरों की दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से इसे किनारे करने का काम किया जा रहा है. राहगीरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए थाने को सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details