बीजापुर: गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण प्रदेश में दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, बता दें कि जिले में एक हफ्ते में हुई 15 दुर्घटनाओं में पहले ही 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मंगलवार को गिट्टी से भरा तेज रफ्तार ट्रक महादेव घाट में पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही ट्रक के मालिक ने अपने स्टाफ को घटनास्थल पर भेजा है .
बताया जा रहा है यह ट्रक बीजापुर से गिट्टी लेकर तारलागुड़ा के पास चंदूर गांव जा रहा था. रफ्तार तेज होने की वजह से ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. हालांकि इसमें सवार हेल्पर को मामूली चोट आई है. वहीं घटना के बाद से ड्राइवर फरार हो गया है.