बीजापुर: हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को नशा और इससे होने वाले कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है.
नशे की रोकथाम के लिए 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है.इस मौके पर ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया है. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कई अधिकारी शामिल हुए.
जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बीजापुर और जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर के सहयोग से सभी विद्यालय, महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में नशापान के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
स्कूली बच्चों को भी नशे के खिलाफ किया गया जागरूक
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में नशा मुक्ति संबंधित कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया.