बीजापुर:जिला मुख्यालय से गंगालूर के बीच भट्टीपारा में पुराना शिव मंदिर की प्राचीन मूर्तियां शिव मंदिर प्रांगण से गायब हो गई हैं. मूर्तियों का अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि यह मूर्तियां बीजापुर की आराध्य देवी चिकटराव देवी, कंकालिन माता, गांव देवी माता की हैं. शिव मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि 7 मूर्तियां गायब हुईं हैं.
बीजापुर के भट्टीपारा से पाषाणकालीन मूर्तियां चोरी - बीजापुर में मूर्तियां चोरी
बीजापुर के भट्टीपारा में प्राचीन मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है. शिव मंदिर से 7 मूर्तियां गायब हैं.
भट्टीपारा से पाषाणकालीन मूर्तियां चोरी
यह भी पढ़ें:World Glaucoma Week 2022: ग्लूकोमा का सही समय पर इलाज है जरूरी, नहीं तो जिंदगी में छा जाएगा अंधेरा
कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य को ज्ञापन सौंपा गया है. लोगों ने तत्काल संज्ञान लेने और उसी जगह में मूर्तियां प्रतिस्थापित कर बीजापुर की संस्कृति और आस्था को संरक्षित करने की मांग की है.