बीजापुर: नक्सलियों ने फरसेगढ़ इलाके में बीती रात एक युवक का अपहरण करने के बाद उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी. शव सुबह घर से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला. घटना की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. पुलिस ने इसे नक्सली घटना मानने से इंकार किया है.
बीजापुर में अपहरण के बाद नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट - फरसेगढ़ इलाके में बीती रात एक युवक का अपहरण
बीजापुर के फरसेगढ़ इलाके में अपहरण के बाद नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. घर से थोड़ी दूर शव फेंक दिया. पुलिस नक्सली घटना होने से इंकार कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के चिटपल्ली गांव में रहने वाले युवक रमेश गोटा के घर शुक्रवार रात करीब 10 बजे कुछ नक्सली आ धमके और उसे अपने साथ ले गए. शनिवार की सुबह रमेश का शव उसके घर से करीब 200 मीटर दूर पड़ा मिला. धारदार हथियार से युवक रमेश की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है.
एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि घटना स्थल पर न किसी तरह का नक्सली पर्चा मिला और न ही नक्सली घटना होने के कोई साक्ष्य मिले हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही. यह घटना आपसी रंजिश से जुड़ा भी हो सकता है. उनका कहना है कि यह आपसी रंजिश से जुड़ा मामला भी हो सकता हैं. फिलहाल हत्या किसने और किस कारण से की गई है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है.