बीजापुर: जिले में राजस्व विभाग में एक पटवारी पर फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्रवाई का पहला मामला सामने आया है. जिले मुख्यालय के रावतपाड़ा वार्ड क्रमांक 2 के निवासी राजू शाह की पटवारी के पद पर नियुक्ति हुई थी. यह नियुक्ति भोपालपटनम के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने 2016 में की थी. संबंधित पटवारी के जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद अनुविभागीय राजस्व अधकारी ने पटवारी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया था. बता दें, अभ्यार्थी ने जाति प्रमाण पत्र में कूट रचना कर नौकरी ली थी.
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने जब जाति प्रमाण पत्र की जांच की तो यह किसी अन्य हितग्राही के नाम पर दर्ज पाया गया. पटवारी राजू शाह के जाति प्रमाण पत्र के विरुद्ध प्राप्त शिकायत जांच में सही पाई गई. इसके साथ ही प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई. पटवारी के चयन के बाद प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं करना कार्यालय प्रमुखों के लापरवाही को दर्शाता है. इस घटना के बाद से कार्यालय की गलती सामने आई.
पढ़ें-तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंची भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी