छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ASI मुरली ताती की हत्या में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

ASI मुरली ताती की हत्या में शामिल एक नक्सली को बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नक्सली का नाम सुखराम है जो कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था.

naxalite arrested in bijapur
नक्सली सुखराम

By

Published : Apr 28, 2021, 7:36 PM IST

बीजापुर: पुलिस ने अगवा एएसआई मुरली ताती की हत्या में शामिल 1 नक्सली को गिरफ्तार किया है. मिलिशिया सदस्य सुखराम मुरली ताती के अपहरण से लेकर जनअदालत लगाकर हत्या की वारदातों में शामिल रहा है. इसके अलावा ग्रामीणों के घरों से लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग और बम विस्फोट जैसी बड़ी घटनाओं में भी सुखराम शामिल था.

गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. अपहरण के तीन दिन बाद नक्सलियों ने मुरली ताती की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया . गंगालूर के पालनार से 21 अप्रैल को एसआई मुरली ताती का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद नक्सली तीन दिनों तक उसे अपने साथ घुमाते रहे, बाद में जन अदालत लगाकर जवान की हत्या कर दी.

मुरली ताती के विषय में गोंडवाना समाज के पत्र का नक्सलियों ने दिया जवाब, पढ़ें क्या कहा

नक्सलियों ने कहा 'देर से मिला पत्र'

शहीद ASI मुरली ताती की हत्या को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है. गोंडवाना समाज के नाम नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने पर्चा जारी कर मुरली ताती की रिहाई के संबंध में पत्र देर से मिलने का जिक्र किया.

समाज के लोगों ने की थी रिहाई की मांग

मुरली ताती की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज भी आगे आया था. गोंडवाना समाज समन्वय समिति जिला इकाई ने कहा था कि ASI के छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है, इसलिए नक्सली उन्हें रिहा कर दें. इससे पहले मुरली ताती की पत्नी ने उनकी तबीयत ठीक ना होने और बच्चों का हवाला देते हुए उनकी रिहाई की अपील की थी. ASI मुरली की रिहाई के लिए समाजसेवी, पत्रकार और ग्रामीण भी कोशिश कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details