छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, 31 घायल, 1 लापता

बीजापुर जिले में पुलिस नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. जवानों के पार्थिव शवों को पहले मुख्यालय लाया जाएगा जहां से श्रद्धांजलि के बाद उन्हें गृहग्राम रवाना किया जाएगा.

8 soldiers martyred in police Naxalite encounter in Bijapur
नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान

By

Published : Apr 4, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 1:07 PM IST

बीजापुर:नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाला जा रहा है. जवानों के शव को सबसे पहले जिला मुख्यालय लाया जाएगा. जहां शवों के पोस्टमार्टम के बाद आखिरी सलामी देकर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा.

मुठभेड़ में 9 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं. घटना स्थल से एक महिला नक्सली का शव मिला है. मुठभेड़ बीजापुर के नाचने में हुई है. मुठभेड़ के बाद कई जवान अब भी लापता बताये जा रहे हैं. 31 घायल जवानों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर अभी भी सर्चिंग जारी है. लापता जवानों को खोजने के लिए अभियान तेज कर दी गई है.

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी

अब तक 9 जवान शहीद

शहीद जवानों में 6 बीजापुर जिले के रहने वाले थे. एक चारामा और एक जांजगीर चापा जिले के थे. शहीदों में एक जवान असम के रहने वाले थे.

  • कुटरु थाना के उप निरीक्षक दीपक भारद्वाज
  • प्रधान आरक्षक रमेश कुमार जुर्री
  • प्राधान आरक्षक नारायण सोढ़ी
  • आरक्षक रमेश कोरशा
  • आरक्षक सुभाष नायक
  • सहायक आरक्षक किशोर एंट्रीक
  • सहायक आरक्षक संकु राम सोढ़ी
  • सहायक आरक्षक भोलाराम कटनामी
  • बबलू रब्बा , 210 कोबरा बटालियन
    नक्सली हमले में शहीद जवान
    नक्सली हमले में शहीद जवान
    नक्सली हमले में शहीद जवान
    नक्सली हमले में शहीद जवान
    नक्सली हमले में शहीद जवान
    नक्सली हमले में शहीद जवान
    नक्सली हमले में शहीद जवान
    नक्सली हमले में शहीद जवान

शहीद होने वाले जवानों में इनके नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details