बीजापुर : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का असर होता दिख रहा है. फरसेगढ़ और नेलसनार थाना में 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 8 लाख के इनामी नक्सली दिलीप वड्डे भी शामिल है.
बीजापुर : 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर दिलीप वड्डे पर आठ लाख का इनाम था. वो संघठन में प्लाटून कमांडर की कमान संभालता था. मड़कम बंडी, सनकी वड्डे, बुदरी उसेंडी, महेश वासम, विनोद मेट्टा ये नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं.
SP ने बताया कि 'नक्सलियों ने शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के उद्देश्य से नक्सलवाद छोड़ने का फैसला लिया है'.
पढ़ें :बीजापुर : बासागुड़ा थाने क्षेत्र से 5 नक्सली गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में थे शामिल
नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन करने के लिए शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि के तौर पर दस-दस हजार रूपए की नगद राशि दी गई. सभी को शासन की पुनर्वास नीति के तहत फायदा और सुविधाएं भी दी जाएंगी.