बीजापुर:राज्य और जिले के अंतिम छोर पर बसे भोपालपटनम ब्लॉक में अब तक 594 लोगों को होम आइसोलेटेड किया गया है. जिसमे मजदूर, स्टूडेंट, बहार से आए हुए लोग शामिल हैं. इन सभी को घर पर रहने के लिए कहा गया है. वही सिंगापूर से मार्च के महीने में एक युवक आया हुआ था उसका ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
594 लोग होम आईसोलेट,सिंगापुर से आए युवक की रिपोर्ट नेगेटिव - सिंगापुर से आये एक युवक की रिपोर्ट नेगेटिव
भोपालपटनम ब्लॉक में अब तक 594 लोगों को होम आइसोलेटेड किया गया है. जिसमे मजदूर, स्टूडेंट, बहार से आए हुए लोग शामिल है. इन सभी को घर पर रहने के लिए कहा गया है. वही सिंगापूर से मार्च के महीने में एक युवक आया हुआ था, उसका ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट भी नेिगेटिव आई है.
स्वस्थ विभाग की ओर से दूसरे राज्यों से आए मजदूर और अन्य लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है और घरों में ही रहने की नसीहत दी जा रही है. किसी प्रकार की कोई तकलीफ सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्क्षण होने पर तुरंत संपर्क करने को कहा जा रहा है.
बहराल किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की शिकायत नहीं आई है. भोपालपट्नटम सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में स्क्रींनिग कक्ष बनाया गया है. हॉस्पिटल कैम्पस में कोरोना स्क्रींनिग कक्ष बनाया गया है जिसमे बुखार, सर्दी- खांसी जैसे मरीजों का बॉडी टेम्प्रेचर और स्क्रीनिंग की जा रही है. डॉक्टर और एएनएम की और से मरीजों को स्वस्थ सम्बंधित जानकारी देकर जागरूप किया जा रहा है.