बीजापुर: जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल सुलभ कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. पेयजल स्रोतों और हैंडपंप का क्लोरीनेशन किया जा रहा है. ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की समझाइश भी दी जा रही है, ताकि वे बीमारियों से बचे रह सकें.
इस बारे में कार्यपालन अभियंता लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी जगदीश कुमार ने बताया कि जिले के सभी 4 विकासखंडों के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 102 गांवों में पेयजल के प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए कुल 378 हैंडपंपों और जलप्रदाय योजनाओं का क्लोरीनेशन किया गया है. इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री, हैंडपंप तकनीशियनों द्वारा शिक्षकों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों के सहयोग से ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की समझाइश दी जा रही है.