बीजापुर:नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना कुटरू से डीआरजी और थाना के संयुक्त बल मिनगाचल नदी के किनारे तेलीपेंटा और दरभा की ओर निकले थे. इस दौरान मिनगाचल नदी के किनारे दरभा के पास नीला टेंट लगा पाया गया. जहां घेराबंदी कर टेंट से 3 संदिग्धों को पकड़ा गया. जिनके कब्जे से नक्सली बैनर, नक्सली पर्चा, नोट बुक, चाकू, पटाखे और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई. पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने अपना नाम संतु सोढी, रामलु कुहरामी और लक्ष्मी पोडियाम बताया.
आरोपियों ने 31 अगस्त 2020 को थाना कुटरू में पदस्थ सउनि कोरसा नागैया की हत्या में शामिल होना भी कबूल किया है. आरोपियों को थाना कुटरू में गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया. जहां के सभी को जेल भेज दिया गया है.
बीजापुर में नक्सलियों की खोजबीन लगातार जारी है. सूचना मिलते ही पुलिस का दल रवाना हो रहा है. पुलिस भी अपने मुखबिरों को सक्रिय करते हुए नक्सलियों को खदेड़ने का पुख्ता प्लान बनाया है.