बीजापुर: सुरक्षाबल के जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जिले में एंटी नक्सल अभियान के दौरान मुरकीपार जंगल नाला के रास्ते के पास घेराबंदी कर एक वारंटी सहित 2 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों के कब्जे से प्रेशर बम, विस्फोटक, बंदूक और डेटोनटर बरामद किया गया है.
पकड़े गए नक्सली का नाम तेलम लक्ष्मण बताया जा रहा है. जो नक्सली संगठन में वर्तमान में DAKMS अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहा था. तेलम लक्ष्मण आईईडी लगाने और मुखबिरी का काम करता था.