बेमेतरा : अलीगढ़ में मासूम ट्विंकल की हत्या से पूरे देश में गुस्सा है, लोग अलग-अलग तरीकों से ट्विंकल को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं बेमेतरा में भी ट्विंकल हत्याकांड के विरोध में युवा सड़कों पर उतरे.
बेमेतरा : ट्विंकल हत्याकांड के विरोध में युवाओं ने की नारेबाजी, मौन रखकर दी श्रद्धांजलि - ट्विंकल
पुराना बस स्टैंड पर युवाओं ने ट्विंकल को न्याय दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की.
ट्विंकल को दी गई श्रद्धांजलि
आरोपियों को फांसी देने की मांग
पुराना बस स्टैंड पर युवाओं ने ट्विंकल को न्याय दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोपियों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान युवाओं ने दो मिनट का मौन रखकर ट्विंकल को श्रद्धांजलि भी दी.
कलेक्टर को ज्ञापन
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने दुष्कर्म जैसे मामलों की रोकथाम के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का भी फैसला किया. साथ ही शपथ ली कि कोई किसी भी धर्म या मजहब का हो दुष्कर्म जैसी घटनाओं का एकजुट होकर विरोध करेंगे.
Last Updated : Jun 10, 2019, 12:46 PM IST