बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को थान खम्हरिया में शादी समारोह में डीजे से मनपसंद धुन बजवाने को लेकर युवाओं में झड़प हो गई. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू मार दिया. युवक को गंभीर हालत में राजधानी रायपुर के मेकाहारा में रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
मनपसंद धुन बजवाने को लेकर चाकूबाजी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने ही पीड़ित देवेंद्र सिन्हा को आनन-फानन में कवर्धा के अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे राजधानी के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
2 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद शेख और रूपेश नेताम बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जिले में चाकूबाजी की घटना और चाकू लेकर घूमने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
पढ़ें: धमतरी: चाकूबाजी की घटना को वारदात पर एक्शन मोड में पुलिस
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों की घटनाएं:
- बीते 2 नवंबर की रात शराब के नशे में धुत होकर बटनदार चाकू लेकर घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा था. ये युवक एक बाइक पर सवार होकर शहर में खुलेआम घूम रहे थे.
- 3 नवंबर को शहर के बांसपारा वार्ड में सुलभ शौचालय के पास हिस्ट्रीशीटर बदमाश सौरभ सोनी बटनदार चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा था. हालांकि सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से स्प्रिंगदार चाकू बरामद किया गया था.
- इसके अलावा कुछ दिन पहले पुलिस ने पोटियाडीह के होटल में एक युवक को चाकू मारने के आरोप में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की थी.