छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: चेटुआ एनीकट में मछली पकड़ने गए युवक की नदी में बहने से मौत

बेमेतरा जिले में एनीकट में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई, जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं.

young-man-dies-after-drowning-in-chatua-anicut-of-bemetara
मछली पकड़ने गए युवक की नदी में बहने से मौत

By

Published : Oct 3, 2020, 7:12 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 10:28 AM IST

बेमेतरा:जिले के एनीकट में लगातार हादसे हो रहे है. लोग शौक से नदी में नहाने और मछली पकड़ने एनीकट जा रहे है और हादसे का शिकार हो रहे है. बेमेतरा में शिवनाथ नदी के चेटुआ घाट के एनीकट में शुक्रवार को मछली पकड़ने गए पांच दोस्तों में एक की नदी में बहने से मौत हो गई है.

शिवनाथ नदी के चेटुआ एनीकट का पूरा मामला

मछली पकड़ने गए युवक की नदी में बहने से मौत
बता दें पूरा मामला जिला मुख्यालय की बेरला रोड पर चेटुआ एनिकट का है, जहां पांच दोस्त मछली पकड़ने चेटुआ एनीकट पर गए हुए थे. इसी दौरान सभी नदी में बह गए, जिसमें चार तैरकर बाहर निकल गए हैं, वहीं एक की नदी में डूब जाने से मौत हो गई है. जिसे नदी से बाहर निकाला गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया हैं. मृतक का नाम भूपेंद्र देवांगन है जो तिल्दा का निवासी बताया जा रहा है. मृतक अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने एनीकट गया हुआ था.

पढ़ें:बरगांव एनीकट में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ नदी में गया था नहाने

एनीकट में लगातार हो रहे हादसे

चेटुआ एनीकट

जिले में अब तक नदी में नहाने या एनीकट में डूबने से 31 लोगों की मौत हो चुकी हैं. जनवरी से अब तक एनीकट में डूबने से 6 लोगों की नदी में डूबने से मौत हुई है तो वहीं तालाब, एनीकट और नालों में डूबकर 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

पढ़ें:कोरबा: दो दिन पहले हसदेव नदी में बहे बच्चे की मिली लाश

लगातार हादसों के बाद भी नही लगा प्रतिबंध

युवक की नदी में बहने से मौत
लोग एनीकट में नहाने के दौरान लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं. जिसके बाद भी जिला प्रशासन की तरफ से अब तक कोई भी रोक के आदेश नहीं दिए गए हैं. वहीं लगातार ये देखा जा रहा है कि लोग नहाने या मछली पकड़ने से एनीकट या तालब पहुंच रहे हैं, और जान की परवाह किए बिना एनीकट से छलांग लगा रहे हैं. लगातार हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन की तरफ से न ही कोई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है और न ही सख्ती बरती जा रही हैं, जो परेशानी का सबब है.
Last Updated : Oct 3, 2020, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details