बेमेतरा: पूरे प्रदेश में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बात अगर बेमेतरा की करें तो यहां पारा 43℃ पहुंच गया है. तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मई-जून तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार है. गर्मी की वजह से दिनभर सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. लोग लू से बचने शाम को ही घर से बाहर निकलना ठीक समझ रहे हैं.
बेमेतरा: आग उगल रहे सूर्य देवता, 43 पर पहुंचा पारा - 43 पर पहुंचा पारा
पूरे प्रदेश में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बात अगर बेमेतरा की करें तो यहां पारा 43℃ पहुंच गया है.
गर्मी से लोगों का बुरा हाल
बढ़ती गर्मी से लोगों की दिनचर्या में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. वहीं सूर्य देवता के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए लोग कूलर और एसी खरीद रहे हैं. साथ ही कूलर के खस बदलने वालों ने सड़क किनारे तंबू तानकर अपने काम मे लग गए हैं. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 से 44 डिग्री तक पहुंच चुका है, जिसके बाद प्रदेशभर में गर्मी से लोगों का हाल बुरा है.
तापमान में लगातार हो रही वृद्धि
आसमान से बरसती आग की वजह से शहर की सड़कें दिनभर खाली नजर आ रही हैं और जो लोग जरूरी कामकाज के चलते घरों से निकल रहे हैं, वह भी मुंह और सिर पर कपड़े बांधकर निकल रहे हैं. गर्मी से निजात पाने लोग बर्फ के गोले, गन्ना रस, आइसक्रीम इत्यादि का सहारा ले रहे हैं. तापमान में लगातार वृद्धि होने की बात कही जा रही है.