छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर : सहगांव एनीकट से आया पानी, बुझ सकेगी शहर की प्यास

शहर में मीठे पानी की सप्लाई के लिए अमोरा घाट से जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन भीषण गर्मी में नदी सूख गई थी. इसके बाद दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से अमोरा एनीकट में जलभराव किया गया है.

सहगांव एनीकट से आया पानी, बुझ सकेगी शहर की प्यास

By

Published : Jun 12, 2019, 9:52 AM IST

बेमेतरा :जिले में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है, जहां शहर में जलापूर्ति करने वाली शिवनाथ नदी के अमोरा एनीकट में दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से जलभराव किया गया है.

सहगांव एनीकट से आया पानी, बुझ सकेगी शहर की प्यास

दरअसल, शहर में मीठे पानी की सप्लाई के लिए अमोरा घाट से जलापूर्ति की जा रही थी, लेकिन भीषण गर्मी में नदी सूख गई थी, जिसके बाद से ही शहर में जलापूर्ति बाधित थी, जिसके चलते लोगों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ETV भारत के द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया.

दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से जलभराव
ETV भारत द्वारा मामला प्रमुखता से उठाए जाने के बाद दुर्ग जिले के सहगांव एनीकट से अमोरा एनीकट में जलभराव किया गया है, जिसके बाद अब शहरवासियों को बरसात तक पेयजल की समस्या नहीं होगी.

बारिश तक किया जाएगा उपयोग
इस संबंध में जल संसाधन के मुख्य कार्यपालन अभियंता कुलदीप नारंग ने बताया कि, 'जलभराव किया गया है जिसका उपयोग बारिश तक किया जा सकता है'.

वहीं कलेक्टर महादेव कावरे का कहना है कि, 'दुर्ग जिले से पानी की मांग की गई थी, जल पहुंच गया और पानी भराव हो चुका हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details