बेमेतरा: गर्मियों के साथ-साथ इस साल पानी की समस्या लोगों को परेशान कर सकती है. जिले में 51 जलाशय हैं लेकिन किसी भी जलाशय में पानी भी नहीं बचा है. समय रहते इस समस्या से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए जिस वजह से आम जनता के साथ ही अन्नदाताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.
समय रहते संबंधित अधिकारियों द्वारा जलाशयों को भरने के लिए कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. जिले में जलभराव नहीं होने से जलाशय अनुपयोगी साबित हो रहे हैं और बंजर में तब्दील हो गए हैं. ऐसे में रबी फसलों की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है.
सिंचाई के लिए साधन नहीं
जिले में सिंचाई सुविधा का अभाव किसानों के लिए बड़ी समस्या है. समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सके इसके लिए कई गांवों के बीच करोड़ों की लागत से बड़े तालाब और जलाशय बनाए गए. लेकिन विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण इन जलाशयों से एक एकड़ की फसल की भी सिंचाई नहीं हो पा रही है.