छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग - अवैध कब्जा

जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर गांव बसनी में ग्रामीणों ने सरपंच पर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा

ग्रामीण

By

Published : May 6, 2019, 9:18 AM IST

Updated : May 6, 2019, 11:32 AM IST

बेमेतरा: बसनी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. गांव के सरपंच पर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराने का आरोप लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार मामले की शिकायत जिम्मेदारों से की है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
अधिकारियों की लापरवाही और सरपंच की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने महिला कमांडो के साथ कोतवाली प्रभारी और कलेक्टर से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर गांव बसनी में सरपंच पर अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच सरकारी जमीन पर पक्का मकान बना रहा है. जिसपर आपत्ति जताने पर आरोपी सरपंच ग्रामीणों को धमकी दे रहा है. ग्रमीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. अब ग्रामीण कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : May 6, 2019, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details