छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पानी टंकी से नहीं हो रही पानी की सप्लाई, गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण - गंदा पानी

ग्राम अंधियारखोर में बनी पानी टंकी 12 दिनों से खराब पड़ी है. ग्रामीण 1 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है.

villagers facing problem of drinking water in bemetara
बंद है पानी की सप्लाई

By

Published : Jan 13, 2020, 12:07 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम अंधियारखोर में बनी पानी टंकी महज शो-पीस बनकर रह गई है. आए दिन पाइप लाइन में आ रही खराबी के कारण नियमित पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी टंकी से नहीं हो रही पानी की सप्लाई

ग्रामीणों ने बताया कि 'विगत 12 दिनों से पानी टंकी से पानी नहीं आ रहा है. पानी टंकी के पाइप लाइन में लीकेज हो जाने के कारण पानी सप्लाई बंद है. विभाग को जानकारी होने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. हम गंदा पानी पीने को मजबूर है'.

'गांव में हैंडपंप भी नहीं'

ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. विभाग को जानकारी दे दी गई है. लेकिन कोई नहीं सुन रहा. गांव में हैंडपंप भी नहीं है. सभी जगहों पर मोटर पंप फिट कर दिए गए हैं. जिससे बिजली बंद होने की स्थिति में पानी की समस्या हो रही है'.

बता दें कि ग्राम अंधियारखोर में स्वच्छ जल प्रदाय योजना के पाना टंकी का निर्माण किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details