छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, चमारी को बदनारा का आश्रित ग्राम रहने दो 'साहब' - ग्रामीण बोरदेही पंचायत के साथ जुड़ना नहीं चाहते

ग्राम पंचायतों के परिसीमन के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके लिए ग्रामीण जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से यथावत ग्राम पंचायत की मांग कर रहे हैं.

ग्राम पंचायतों के परिसीमन से ग्रामीण नाराज

By

Published : Oct 19, 2019, 2:22 PM IST

बेमेतरा:जिले में हाल ही में हुए ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर कई गांव के लोगों में खासा गुस्सा दिखाई दे रहा है. ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण शिकायत लेकर जिला कार्यालय पहुंच रहे हैं. परिसीमन को लेकर ढेरों शिकायतें मिल रही हैं. जिसमें ग्राम पंचायत से नाम काटने और जोड़ने की शिकायत मिल रही है.

कलेक्टर से लगाई गुहार

जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम चमारी के ग्रामीण जिला कार्यालय पहुंच कर बदनारा पंचायत से अलग होने का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि वो शुरू से बदनारा पंचायत से जुड़े हैं और उन्हें वहां से सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. हाल ही में हुए परिसीमन में उन्हें बदनारा से अलग कर बोरदेही पंचायत में शामिल कर लिया गया है.

पढ़े:पाली नगर पंचायत: काम नहीं होने से नाराज है यहां की जनता

कलेक्टर से लगाई गुहार
ग्रामीणों की शिकायत है कि बोरदेही आने-जाने में उन्हें तकलीफ होगी और ग्रामीण बोरदेही पंचायत के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं. जिसके लिए ग्रामीण कलेक्टर से गुहार लगाने आए हैं. ग्राम चमारी के ग्रामीणों ने बताया कि 4 किलोमीटर की दूरी तय कर उन्हें बोरदेही जाना पड़ेगा. उन्हें बदनारा पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कोई शिकायत नहीं है, उन्हें बदनारा में रहने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details