बेमेतरा:जिले में हाल ही में हुए ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर कई गांव के लोगों में खासा गुस्सा दिखाई दे रहा है. ग्रामीण बड़ी संख्या में ग्रामीण शिकायत लेकर जिला कार्यालय पहुंच रहे हैं. परिसीमन को लेकर ढेरों शिकायतें मिल रही हैं. जिसमें ग्राम पंचायत से नाम काटने और जोड़ने की शिकायत मिल रही है.
जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम चमारी के ग्रामीण जिला कार्यालय पहुंच कर बदनारा पंचायत से अलग होने का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि वो शुरू से बदनारा पंचायत से जुड़े हैं और उन्हें वहां से सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. हाल ही में हुए परिसीमन में उन्हें बदनारा से अलग कर बोरदेही पंचायत में शामिल कर लिया गया है.