छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब दुकान का विरोध कर रहे ग्रामीण, कलेक्टर के नाम सैंपा ज्ञापन - Oppose liquor store operations

मारो के कांपा पारा भिलौनी रोड पर शराब दुकान के संचालन शुरू होने से अंचल के ग्रामीणों में आक्रोश है. आसपास के गांवो के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

Villagers demand to close liquor store
शराब दुकान का विरोध कर रहे ग्रामीण

By

Published : Feb 14, 2021, 12:09 AM IST

बेमेतरा: मारो इलाके में शराब दुकान हटाने के लिए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण शराब दुकान के पास धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. मारो के कांपा पारा में एक शराब दुकान संचालित है. शराब दुकान को लेकर आसपास के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. इलाके के ग्रामीणों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन कर शराब दुकान को बंद करने की मांग रखी है. उनका कहना है कि जल्द शराब दुकान नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन करेंगे.

बता दें पूर्व में यह शराब दुकान मारो में संचालित होता था. बादे में इसे भिलौनी रोड में कांपा पारा में स्थापित किया गया. वर्तमान में कांपा पारा में शराब की दुकान संचालित हो रही है. शराब दुकान संचालित होने से भिलौनी, झूलना, चक्रवाय, नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोंश है. उन्होंने शराब दुकान हटाने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

रायपुर: शराब दुकान का सुपरवाइजर 20 लाख लेकर फरार, स्टाफ की पिटाई

महिलाओं को हो रही परेशानी
शराब दुकान का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम भिलौनी से आवागमन के लिए एक ही रास्ता है. गांव की महिलाएं और लड़कियां इस रास्ते का उपयोग करते हैं. ऐसे में यहां शराब दुकान खुल जाने से गांव की महिलाओं और बालिकाओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सुशीला जोशी ने कहा कि हम शराब दुकान के खुलने का विरोध करते हैं, इसका संचालन कहीं और होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details