बेमेतरा: मारो इलाके में शराब दुकान हटाने के लिए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण शराब दुकान के पास धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. मारो के कांपा पारा में एक शराब दुकान संचालित है. शराब दुकान को लेकर आसपास के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. इलाके के ग्रामीणों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन कर शराब दुकान को बंद करने की मांग रखी है. उनका कहना है कि जल्द शराब दुकान नहीं हटाए जाने पर उग्र आंदोलन करेंगे.
बता दें पूर्व में यह शराब दुकान मारो में संचालित होता था. बादे में इसे भिलौनी रोड में कांपा पारा में स्थापित किया गया. वर्तमान में कांपा पारा में शराब की दुकान संचालित हो रही है. शराब दुकान संचालित होने से भिलौनी, झूलना, चक्रवाय, नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में आक्रोंश है. उन्होंने शराब दुकान हटाने के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.