छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लो- वोल्टेज से ग्रामीण हलकान, किसान ने कहा-बिजली बिल नहीं, बिजली हॉफ हो गई

जिले के ग्रामीण बिजली कटौती और लो-वोल्टेज को लेकर परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हॉफ करने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने बिजली ही हॉफ कर दी.

ग्रामीण बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से परेशान

By

Published : Aug 21, 2019, 11:17 PM IST

बेमेतरा: जिले के ग्रामीण इलाको में इन दिनों बिजली की समस्या से ग्रामीण हलाकान है. अंचल के चंदनु और पडकीडीह सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले तमाम गावो में बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या है. जिले के धनगांव में बीते 8 दिनों से लगातार ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी है. इसकी सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा इसे सुधारा नहीं गया है.

ग्रामीण बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से परेशान

बिजली विभाग ने समय रहते विद्युत उपकरणों को सुधारा नहीं. इससे इलाके में लो-वोल्टेज की समस्या सामने आ गई है. चंदनु गांव के किसान रविन्द्र कुमार ने बताते हैं कि बिजली की समस्या के चलते खेतों को भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा है. फसल सूख कर बर्बाद हो रहे हैं.

तुमा के किसान गोपी वैष्णव ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने किसानों से 'कर्जा माफ, बिजली बिल माफ' का वादा किया था. यहां बिजली बिल नहीं, बिजली ही हॉफ हो गई है. विभागीय लापरवाही का ये आलम है कि ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ को सुधारने के लिए कोई कर्मचारी तक नहीं है. खेतों में लगने वाली अटल ज्योति कनेक्शन में 12 से 15 घंटे तक विघुत सेवा बाधित रहती है.

विभाग के इंजीनियर जेएस चौधरी ने बताया कि अभी कई जगहों पर ट्रांसफार्मर लगया गया है. साथ ही सुधार के काम शुरु कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details