बेमेतरा: शहर के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. कार्यक्रम के दौरान जिले में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, राजस्व अमला, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पुलिस के अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया.
कोविड महामारी के मद्देनजर सादगी से मनाया गया समारोह
कोविड 19 की वजह से इस बार किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया गया. स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम से दूर रखा गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया गया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए थे. नगर में भारी वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था. चौक-चौराहों में पुलिस की भी तैनाती की गई थी.
बालोद : मंत्री अमरजीत भगत ने पुलिसलाइन में फहराया तिरंगा, अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान