बेमेतरा: जिले के बेरला क्षेत्र के कई हल्का पटवारी राजस्व संबंधित कार्य के लिए किसान और ग्रामीणों से वसूली कर रहे हैं. छोटे से छोटे काम के लिए महीनों भटकाया जा रहा है, ताकि लोग घूस देने के लिए मजबूर हो जाए. शनिवार को ही बेरला तहसील के बांसा के पटवारी युवराज साहू का घूस लेते वीडियो वायरल (bemetara patwari viral video) हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को निलंबित किया गया है. जिसके बाद रांका के पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है. जो किसान से अलग-अलग किश्तों में 9500 रुपये की रिश्वत ले चुका है. किसान ने पटवारी को 5 हजार नकद रुपये लेते वीडियो बनाकर बेरला SDM और कलेक्टर को सौंप दिया.
बता दें कि पूरा मामला बेमेतरा जिले के बेरला तहसील के रांका गांव का है. जहां किसान चंद्रिका साहू ने सबूतों के साथ कलेक्टर से शिकायत की है कि हल्का पटवारी शंकर लाल नेताम ऋण पुस्तिका के लिए पहले 4500 रुपये ले चुका है फिर बकरा लेने की बात कहकर 5000 रुपये और लिए हैं. इसके अलावा क्षेत्र में किसानों से गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने, तो कभी सरकारी लोन दिलाने के नाम पर वसूली हो रही है. ऋण पुस्तिका के नाम पर कई पटवारी मोटी रकम वसूल रहे हैं.
बेमेतरा में जमीन सीमांकन में किसान से घूस लेने वाला पटवारी निलंबित