छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेड़ काटने के विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

बेमेतरा में पेड़ काटने का विवाद जानलेवा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हो गई. आरोपी मृतक के चचेरे भाई हैं.

पेड़ काटने के विवाद में तीन लोगों की हत्या
पेड़ काटने के विवाद में तीन लोगों की हत्या

By

Published : Jan 29, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 9:35 PM IST

बेमेतरा : जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या उस वक्त हुई, जब पति, पत्नी और दो बेटे खेत में काम कर रहे थे, उसी दौरान रिश्तेदारों ने ही पूरे परिवार पर टंगिया से हमला कर दिया. हमले में मां- पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं बड़ा बेटा कोमल जख्मी है.

पेड़ काटने के विवाद में तीन लोगों की हत्या

दरअसल, घटना दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक चचेरे भाइयों के बीच खेत की मेढ़ में लगे पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार दोनों परिवार में विवाद हो चुका था. दोपहर में ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया जब संतू साहू अपने बेटे फूबन, कोमल और पत्नी निर्मला के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी खेत की मेढ़ पर लगे पेड़ को काटने पर विवाद बढ़ गया. जोहन, मोहन केजू और विशाल हाथों में टंगिया और धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे परिवार पर हमला कर दिया. इससे संतू, फूबन और निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कोमल गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

पढ़ें : उपमहाधिवक्ता की नियुक्ति मामले में 30 दिन के अंदर पुनर्विचार करे सरकार : हाईकोर्ट

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी रिश्ते में चाचा के लड़के बताये जा रहे है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि मृतकों के चचेरे भाई जोहन मोहन और केजू विशाल ने नवागढ़ थाने पहुंच कर अपना गुनाह कबूल कर लिया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

Last Updated : Jan 29, 2020, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details