बेमेतरा:नांदघाट थाने क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करने हुए लंबे समय से फरार चल रहे 4 स्थायी वारंटी अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नवागढ़, नांदघाट समेत कई थानों में चोरी के अपराध दर्ज है. चारों आरोपियों को बिलासपुर के बिल्हा से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस लगातार इन अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के बिल्हा में होने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम गठीत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों का नाम दिनेश बांधे, रंजीत कोसले, धनीराम और मुछू बताया जा रहा है. सभी आरोपियों को पुलिस ने घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.