छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: लंबे समय से फरार चोरी के 4 आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार - चोरी के आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को बिलासपुर के बिल्हा से गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे जिसकी तलाश की जा रही थी.

thieves arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Nov 26, 2020, 2:42 PM IST

बेमेतरा:नांदघाट थाने क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करने हुए लंबे समय से फरार चल रहे 4 स्थायी वारंटी अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नवागढ़, नांदघाट समेत कई थानों में चोरी के अपराध दर्ज है. चारों आरोपियों को बिलासपुर के बिल्हा से गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस लगातार इन अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के बिल्हा में होने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम गठीत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों का नाम दिनेश बांधे, रंजीत कोसले, धनीराम और मुछू बताया जा रहा है. सभी आरोपियों को पुलिस ने घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पढ़ें: मोबाइल चोरी होने पर ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने चोर को पीटा, मौके पर हुई मौत, दोनों आरोपी गिरफ्तार

इन जगहों पर की थी चोरी

आरोपी दिनेश बांधे ने नांदघाट थाना क्षेत्र के किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपियों ने बताया कि उसने 24 फरवरी को 28 हजार का समान और नगद रुपयों की चोरी की थी. वहीं नांदघाट और नावागढ़ के मामले में भी आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 हजार नकद और 3 बोरी चावल बरामद किया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details