बेमेतरा: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के घर समते 17 घरों में चोरों ने हाथ साफ किया. यहां से लाखों रुपये के जेवरात और पैसे लेकर चोर फरार हो गए. एक साथ 17 घरों में चोरी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है. पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाकर छानबीन में जुट गई है. इस मामले में कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुटी हुई है.
अबतक 4 लोगों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बता दें कि घटना सोमवार के रात की है. सोमवार शाम तक 4 लोगों ने सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराया है. अब तक कॉलोनी के अलग-अलग घरों में 10 लाख से अधिक की चोरी होना पाया गया है. वहीं प्रकरण दर्ज कराने का क्रम आज भी जारी रहने की उम्मीद है. जिससे चोरी का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. वारदात को अंजाम देने वालों में बाहरी गिरोह के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है जो अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया है.
17 मकान में एक साथ टूटे ताले, कॉलोनीवासी सहमे
सोमवार की रात जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अज्ञात चोर गिरोह ने अलग-अलग ब्लॉक के सूने मकानों को निशाना बनाते हुए 17 आवास का ताला तोड़ा है. सुबह जब कॉलोनी वासी उठे तब देखे कि घरों के ताले टूटे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कॉलोनी के अनेक घरों के ताले टूटे हुए थे. कॉलोनी में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर का भी मकान है. जिसका भी ताला तोड़ा गया है. ममता चंद्राकार के भाई ओमप्रकाश चंद्राकर का भी मकान है. जिसका ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है.
हालांकि चोरी होने को लेकर शाम तक विधायक की ओर से कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है. कॉलोनी में पार्षद बिरेंद्र साहू के घर का ताला तोड़ा गया है. जहां पर करीब एक लाख रुपए नगद और सोने,चांदी के जेवर समेत 5 लाख की चोरी हुई है. उत्तम वर्मा के यहां 1 लाख 40 हजार, राम देशमुख के यहां 2 लाख 60 हजार रुपए के सोना-चांदी के जेवर और नकद की चोरी हुई है.