छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान

बेमेतरा के नवागढ़ में बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल के संबंध में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. नवागढ़ में बेमौसम बरसात होने से कई गांव प्रभावित हैं, इसके कारण कई गांवों के किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है.

Former minister arrived to give memorandum
ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री

By

Published : Mar 17, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 1:25 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि की वजह से हुए फसल नुकसान को लेकर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल और जिला पंचायत सदस्य अजय तिवारी की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग की.

पूर्व मंत्री के साथ कलेक्टर दफ्तर पहुंचे किसान

कई गांव की फसल पूरी तरह बर्बाद

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल और किसानों ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात नवागढ़ ब्लॉक में तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से क्षेत्र के ग्राम घोघरा, मानिकपुर, रनबोड, खपरी, गाड़ामोड़, मोतिमपुर, अतरगंवा, गांगपुर, भीमपुरी, घोठा, तिलईपार और प्रतापपुर समेत 20 गांव के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.

ज्ञापन देने पहुंचे किसान

कई मकान भी क्षतिग्रस्त

साथ ही कुछ लोगों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, सैकड़ों पेड़ भी उखड़ गए हैं.

विशेष दल के गठन की मांग

बता दें कि कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष दल का गठन किए जाने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने के लिए पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के साथ-साथ कई गांव के किसान भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे.

Last Updated : Mar 17, 2020, 1:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details