छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

"टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम में सैंपल लेकर हो रही जांच

'टीबी हारेगा देश जीतेगा' कार्यक्रम के तहत बेमेतरा में संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल लिया जा रहा है. साथ ही लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

TB sample of suspected persons being taken in Bemetara
बेमेतरा

By

Published : Jan 23, 2021, 2:04 PM IST

बेमेतरा: जिले के साजा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत "टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम की शुरुआत की है. सर्वे के तहत संदिग्धों की पहचान कर सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

'टीबी हारेगा देश जीतेगा' कार्यक्रम के तहत सघन बस्ती में जाकर संभावित टीवी मरीजों की निःशुल्क जांच कर उनका उपचार किया जा रहा है. शासन के निर्देशानुसार 2023 तक टीवी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वर्मा के निर्देश पर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है. कोदवा मोहभट्टा एवं देवरबीजा में जांच की गई, जिसमें 54 श्रमिकों का टीवी स्क्रीनिंग की गई है. इनमें से तीन संभावितों की पहचान की गई है. इनका जांच सैंपल लेकर सीबी नॉट लैब में भेजा गया है.

"टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम
पढ़ें :दंतेवाड़ा: ट्राईसाइकिल पर दिव्यांग बच्ची को बिठा खुद घर छोड़ने गए SP

टीबी की जांच जारी

वहीं धान संग्रहण केंद्र बेलतरा में 115 व्यक्तियों की जांच की गई है. इसमें 6 लोगों के सैंपल को सीबीनॉट सेंटर बेमेतरा में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही टीबी के होने या न होने की जानकारी दी जाएगी. यह कार्यक्रम 5 फरवरी तक चलेगा. क्षय रोग को मात दे चुके मरीज अब टीवी चैंपियन बनकर लोगों को जागरूक करने में स्वास्थ्य विभाग की मदद कर रहे हैं. साथ ही लोगों को यह भी जानकारी दी जा रही है कि टीबी का इलाज संभव है. टीबी लाइलाज नहीं है. दवाई की पूरी डोज खाकर आप स्वस्थ हो सकते हैं.

"टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details