बेमेतरा: जिले के साजा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत "टीबी हारेगा देश जीतेगा" कार्यक्रम की शुरुआत की है. सर्वे के तहत संदिग्धों की पहचान कर सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
'टीबी हारेगा देश जीतेगा' कार्यक्रम के तहत सघन बस्ती में जाकर संभावित टीवी मरीजों की निःशुल्क जांच कर उनका उपचार किया जा रहा है. शासन के निर्देशानुसार 2023 तक टीवी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वर्मा के निर्देश पर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है. कोदवा मोहभट्टा एवं देवरबीजा में जांच की गई, जिसमें 54 श्रमिकों का टीवी स्क्रीनिंग की गई है. इनमें से तीन संभावितों की पहचान की गई है. इनका जांच सैंपल लेकर सीबी नॉट लैब में भेजा गया है.