बेमेतरा: नगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इससे टैक्सी वाहन चालक परेशान नजर आ रहे हैं. स्थाई बंदोबस्त नहीं होने के कारण वह जहां-तहां भटकने को मजबूर हो रहे हैं. उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. तमाम आवेदनों के बाद भी अबतक उन्हें एक निश्चित स्थान नहीं दिया गया है.
स्थाई स्टैंड नहीं होने से बढ़ी टैक्सी चालकों की परेशानी जिला बनने के सालों बाद भी बेमेतरा में एक टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था नहीं हो पाई है. अब भी सड़क किनारे टैक्सी संचालक टैक्सी लगाकर व्यापार करते हैं. उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है. लेकिन अब नगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण अब सड़क किनारे भी टैक्सी खड़ा नहीं किया जा रहा है. ये लोग बीटीआई ग्राउंड के पीछे अपने वाहन लगाकर काम चला रहे हैं. विगत महीने दिन से उन्हें बुकिंग नहीं मिल पाई है. जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है.
पढे़ं:बेमेतरा के 75% आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं है मूलभूत सुविधाएं
पूर्व में भी उठ चुकी है स्थाई स्टैंड की मांग
टैक्सी संचालकों ने पहले भी टैक्सी स्टैंड को लेकर मांग की थी. विधायक से लेकर कलेक्टर तक ज्ञापन सौंप चुके हैं. जिसके बाद भी उन्हें स्थाई जगह नहीं दिया गया था. वहीं नगर से बाहर एक बार जगह देने की बात कही गई थी. जिसे टैक्सी संचालकों ने स्वीकार नहीं किया था. अब सड़क चौड़ीकरण का कार्य होने के कारण उन्हें फिर एक बार बेदखल होना पड़ा है.
सड़क किनारे खड़ी कर रहे टैक्सी
नगर में अबतक टैक्सी चालकों की स्थाई व्यवस्था नहीं होने के कारण वे सड़क किनारे टैक्सी लगाते हैं. जिससे हादसों का खतरा बना होता है. वहीं जिला मुख्यालय के बीचो-बीच गुजरने वाली नेशनल हाईवे के ऊपर से सड़क किनारे दुकानों के समान, बिना पार्किंग खड़े हुए वाहन से हादसों का खतरा बना रहता है.