बेमेतरा:नगर पालिका की नव निर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला साहू के पदभार ग्रहण समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के बजट में सिंचाई और सड़क योजना के लिए बनाए जा रहे विशेष प्रोजेक्ट के बारे में संकेत दिए.
बेमेतरा : गृहमंत्री ने दिए संकेत, बजट में सिंचाई और सड़क के लिए होगा विशेष प्रोजेक्ट
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सिंचाई और सड़क योजना के लिए विशेष प्रोजेक्ट बनाए जाने के संकेत दिए.
गृह मंत्री ने कहा कि, 'प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन सिंचाई और सड़कों के विस्तार के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसके लिए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बहुत मेहनत कर रहे हैं और वास्तव में इस प्रोजेक्ट के जरिए पूरे छत्तीसगढ़ के बांधों को आपस मे जोड़ा जाएगा जो पूरे भारत में दर्शनीय होगा'.
गृह मंत्री ने कहा कि, 'पेयजल और सिंचाई योजना के लिए प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं, जिसका लाभ गांवों के किसानों को मिलेगा. जिले के बैजलपुर से संडी धाम जाने वाली सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा'.