छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 7 दिवसीय अभिव्यक्ति अभियान की शुरूआत

बेमेतरा में सात दिवसीय अभिव्यक्ति अभियान की शुरूआत की गई है.अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को समाज मे बढ़ते अपराध से बचाव की जानकारी देना है. अभियान की शुरूआत पुलिस विभाग और समाजसेवी संस्थाओ के माध्यम से किया गया.

Abhivyakti program
अभिव्यक्ति कार्यक्रम

By

Published : Mar 12, 2021, 2:53 PM IST

बेमेतरा: पुलिस और समाजसेवी संस्थाओ के माध्यम से जिले में नारी के सम्मान में सात दिवसीय अभिव्यक्ति अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जा रही है. अभियान की शुरूआत गुरूवार को सुबह देवकर और शाम को परपोड़ी से हुई. कार्यक्रम में महिलाओं को सुरक्षा और आत्म निर्भरता के बारे में बताया गया था.

महिलाओं को समाज मे बढ़ते अपराध की दी जानकारी

  • लैंगिक शोषण के बचाव और कारण से संबंधित.
  • पाक्सो एक्ट और यौन उत्पीड़न.
  • घरेलू हिंसा.
  • छेडखानी और पीड़ित क्षतिपूर्ति योजनाओं की जानकारी.
  • सेल्फ डिफेंस.
  • मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध और उनके रोकथाम की जानकारी.
  • साइबर अपराध और संबंधित अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी.

भाटापारा में अभिव्यक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही गई. सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील भी की गई.

कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किए.साथ ही नारी सम्मान और समाज मे स्थान और समानता के अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी भी दी गई.

बाल विवाह और अशिक्षा समाज की बुराई

नगर पंचायत देवकर जैन भवन और परपोड़ी में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत ने महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे लैंगिक शोषण के बचाव और कारण संबंधित जानकारी दी. उन्होंने कहा की बाल विवाह समाज की सबसे बड़ी बुराई है. साथ ही बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि यदि बालिकाएं पढ़ लेती हैं तो बाद में समाज में अपने आप ही उचित स्थान प्राप्त हो जाता है. इसलिए बाल विवाह पर रोक जरूरी है. 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही अपने बच्चों के विवाह करने की सलाह भी दी.

पुलिस विभाग समाज सेवी संस्था और सखी सेंटर की रही भागीदारी

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष जयंत्री साहू, राधेश्याम ढीमर, रजवाना, राधाबाई ढीमर, सत्य कुमार सिंहा, सखी सेंटर से सीमा यदू, लायनेस क्लब की सदस्य, भलतेनुस पन्ना, आर यदू, छन्नुलाल ध्रूव, आरक्षक प्रितेश महिलांग, धर्मेंन्द्र क्षेदया, आरक्षक सौरभ सिंह, पियुष सिंह आरक्षक गोविंद सिंह, धर्मेन्द्र साहू, श्रवण वर्मा, दुर्गेश तिवारी, मुकेश पाल और आस - पास के गांव के महिला कमांडो और पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details