बेमेतरा: जिले के ग्राम बाबा मोहतरा में 10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और शव को बीच सड़क पर रखकर उग्र प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया है. मामले को बढ़ता देख तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार एस मरावी और टीआई राजेश मिश्रा बावामोहतरा पहुंचे है. जो ग्रामीणों को मनाने में लगे हुए है.
दरअसल, पूरा मामला जिले के ग्राम बाबा मोहतरा का है जहां 10 वर्षीय बालक की खेत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. ग्रामीणों का मानना है कि बालक की मौत खेत में लगे जाली तार में लगे करंट से हुई है. वहीं जिला अस्पताल से ग्रामीणों को पता लगा कि, कीड़े या सांप के काटने से बच्चे की मौत हुई है. बता दें कि अभी भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना बाकी है. जिसके इंतजार से पहले ही ग्रामीण उग्र हो गए हैं और ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है.