छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

समर कैम्प के दौरान एक्स्ट्रा क्लास लगाने बेमेतरा कलेक्टर ने दिए निर्देश - bemetara collector

समर कैम्प के आयोजन की तैयारी की जा रही है. कलेक्टर महादेव कावरे ने समर कैम्प के दौरान एक्स्ट्रा क्लास लगाने के भी निर्देश दिए.

कलेक्टर महादेव कावरे

By

Published : May 6, 2019, 10:20 PM IST

बेमेतरा : जिले के शासकीय स्कूलों में समर कैम्प की शुरुआत की जा रही है. इस संबंध में कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने समर कैम्प के दौरान एक्स्ट्रा क्लास लगाने के भी निर्देश दिए.

बेमेतरा कलेक्टर ने दिए निर्देश

बता दें कि पिछले वर्ष शिक्षकों ने अपनी-अपनी शाला में समर कैम्प का आयोजन किया था. इसमें बच्चों के साथ-साथ लोगों ने भी कैम्प में शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया था.

कलेक्टर कावरे ने बताया कि समर कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों का विकास और आगामी कक्षाओं के लिए उन्हें तैयार करना है. कैम्प की खास बात यह है कि इसमें परिवार से मिलने आए बच्चे भी भाग ले सकते हैं.

जल और दाना देने के लिए प्रेरित
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण एवं जीव जन्तुओं के प्रति प्रेम जगाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा. इसमें गर्मी में पक्षियों को मिट्टी के पात्र में जल और दाना देने, पेड़ पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details