छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोटा से 190 स्टूडेंट्स पहुंचे बेमेतरा, 14 दिन के लिए होंगे क्वॉरेंटाइन

राजस्थान के कोटा शहर गए हुए छत्तीसगढ़ के 190 बच्चों को बेमेतरा जिला लाया गया है, जिन्हें जांच के बाद 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. बता दें कि यह सभी बच्चे रायपुर, महासमुंद और धमतरी के हैं.

students from kota reached bemetara
कोटा से 190 स्टूडेंट्स पहुंचे बेमेतरा

By

Published : Apr 28, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 9:23 PM IST

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर मंगलवार को राजस्थान के कोटा शहर में गए हुए छत्तीसगढ़ कुछ जिलों के 190 स्टूडेंट्स को वापस सुरक्षित ले आया गया है. कोटा से आए हुए इन बच्चों को बेमेतरा के एक निजी स्कूल में जांच के बाद 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.

कोटा से 190 स्टूडेंट्स पहुंचे बेमेतरा

बता दें कि सात बसों में सवार होकर 190 स्टूडेंट्स बेमेतरा पहुंचे हैं. जिसमें 80 लड़के और 110 लड़कियां शामिल हैं. शहर के निजी स्कूल में उनके सुरक्षित रूकने और खाने-पीने की व्यवस्था करा ली गई है.

रायपुर, महासमुंद और धमतरी के हैं बच्चे

कलेक्टर शिवानंद तायल ने बताया कि कोटा से आए बच्चे रायपुर, महासमुंद और धमतरी जिले के हैं. जिनकी व्यवस्था और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. वहीं विद्यार्थीयों के पहुंचने के बाद कलेक्टर शिव अनन्त तायल, एसपी दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर संजय दीवान, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव और सीएमएचओ एस शर्मा सहित अधिकारियों ने जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Last Updated : Apr 28, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details