बेमेतरा:छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर मंगलवार को राजस्थान के कोटा शहर में गए हुए छत्तीसगढ़ कुछ जिलों के 190 स्टूडेंट्स को वापस सुरक्षित ले आया गया है. कोटा से आए हुए इन बच्चों को बेमेतरा के एक निजी स्कूल में जांच के बाद 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.
बता दें कि सात बसों में सवार होकर 190 स्टूडेंट्स बेमेतरा पहुंचे हैं. जिसमें 80 लड़के और 110 लड़कियां शामिल हैं. शहर के निजी स्कूल में उनके सुरक्षित रूकने और खाने-पीने की व्यवस्था करा ली गई है.