बेमेतरा: ग्राम कुरूद के शासकीय मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र, कक्षा 8वीं की मार्कशीट के इंतजार में है. जिम्मेदारों की उदासीनता का खामियाजा 24 विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं में प्रवेश के लिए 8वीं की अंकसूची की जरूरत है. लेकिन मार्कशीट नहीं होने की वजह से छात्र, दूसरे स्कूल के क्वलास 10वीं में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं.
अंकसूची की अनिवार्यता होने के कारण विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है. स्कूल प्रबंधक कक्षा आठवीं के छात्र को 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अंकसूची नहीं दे पा रहा है.
बेरला ब्लॉक के संकुल केंद्र रांका के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुरूद में प्रधान पाठक की लापरवाही सामने आई है. जिसका खामियाजा अब विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. छात्रों का आरोप कि, शिक्षक स्कूल ही नहीं आते है. तो उन्हें अंकसूची कहां से मिलेगी. छात्रों का कहना है कि बिना अंकसूची के 10वीं में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है.