बेमेतरा:नवागढ़ ब्लाक की प्रशासनिक व्यवस्था गरीबों के प्रति कितना सजग है. यह जानने के लिए ग्राम रनबोड की स्थिति ही पर्याप्त है, जहां घर के दरवाजे पर दो सौतेले बेटों ने दीवार खड़ी कर दी है. महिला की शिकायत के बाद एक माह में कोई भी अधिकारी इस समस्या को निपटाने का नाम नहीं ले रहा है.
पढ़ें- बेमेतरा: बुजुर्ग महिला का सहारा बने SP, निजी खर्च से दुकान को कराया ठीक
ग्राम रनबोड में रहने वाली चंद्रिका बाई साहू पति की मृत्यु होने के बाद अपने 2 नाबालिग बेटों के साथ एक क्षतिग्रस्त मकान में रह कर गुजारा करती है. जहां उसके सौतेले बेटों के साथ भूमि का बंटवारा बहुत पहले हो गया है. अब हाल में चाकापेंड्रा से प्रतापपुर तक सड़क बनने के बाद इस गांव में इस विधवा के मकान के सामने कब्जा करने की नियत से दो सौतेले बेटों ने दीवार खड़ी कर दी है. इससे परेशान महिला ने कई बार अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है.