बेमेतरा: कोरोना महामारी के बीच लोगों की सेवा में लगे सफाईकर्मी, स्वस्थ्यकर्मी, और पुलिस के जवानों का नगर के ब्राह्मण समाज ने सम्मान किया. समाज के सदस्यों ने इन कर्मवीरों का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया.
सामाजिक संस्था ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान , मास्क और सैनिटाइजर किया भेंट - bemetara
कोरोना वायरस को हराने की जंग में डटे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों का सामाजिक संस्था की ओर से सम्मान किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक और समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सामाजिक संस्था ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
नगर के बेसिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा भी शामिल हुए. जहां अतिथियों ने पुलिस के जवानों , सफाईकर्मी और स्वास्थ्यकर्मीयों का सम्मान किया . इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया. कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू सहित पार्षद भी मौजूद रहे.
बता दें कि इससे पहले कई समाजसेवी संस्थाओं की ओर से इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा चुका है.